Train Accident in Bhagalpur: भागलपुर में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया. चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. सुल्तानगंज स्टेशन से खुली किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस (Kiul-Malda Intercity Express) की कुछ बोगियां इंजन के साथ आगे तो 4 बोगी पीछे रह गई. लोग जैसे-तैसे ट्रेन से उतरे. हालांकि, 100 मीटर आगे जाते ही इंजन (Engine) को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया. इस दौरान 50 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही.
ये भी पढ़ें: Bihar News: विधानसभा में 'गुस्से से लाल' नीतीश कुमार, जब BJP ने शराबबंदी पर किया सवाल...देखें क्या कहा?
बताया जा रहा है कि दो बोगियों को जोड़ने वाले कपलिंग से नट खुल जाने की वजह से ये घटना हुई. लेकिन, राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.