Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर में हुए रेल हादसे की यादें अभी लोगों के दिमाग से निकली भी नहीं है. इस बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से एक रेल हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक मालगाड़ी के दो तेल टैंकर (Oil Tanker) पटरी से उतर गए.
कोई बड़ा हदसा नहीं हुआ
तेल टैंकर मंगलवार की रात उस समय पटरी से उतर गए जब मालगाड़ी भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक तेल डिपो की साइडिंग लाइन पर थी. हालांकि यहां कोई बड़ा हदसा नहीं हुआ. फिलहाल टैंकर को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.
ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं
बता दें कि इस घटना के बाद जबलपुर-इटारसी खंड पर मुख्य रेलवे लाइनों पर ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ. यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में लंबी दूरी की दो ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है.
बालासोर रेल हादसे में 278 मौते
याद रहे कि ओडिशा के बालासोर में हुए इस रेल हादसे में कम से कम 278 लोगों की जान चली गई थी और 900 से अधिक घायल हो गए थे.