Train Accident: in Mirzapur: यूपी के मिर्जापुर में एक बड़ा हादसा टल गया. सियालदह से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शुक्रवार शाम मिर्जापुर के झिंगुरा रेलवे क्रासिंग के पास एक क्रेन (Crane) से टकरा गई. गनीमत रही की ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली.
ये भी पढ़ें: Spicejet विमान में बम की झूठी खबर देनेवाला अरेस्ट, ताकि दोस्त गर्लफ्रेंड्स के साथ बिता सकें ज्यादा वक्त
हालांकि, क्रेन की टक्कर की वजह से ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. यातायात काफी देर तक ठप रहा लेकिन हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया. वहीं, रात आठ बजे के करीब ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे रवाना किया गया.