उत्तर भारत (north india) ठंड (cold) और घने कोहरे (fog) की चपेट में है. दिल्ली एनसीआर (delhi-ncr) समेत देश के कई हिस्सों में आज विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गयी. इससे ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है. घने कोहरे के चलते 9 जनवरी को भारतीय रेलवे (Indian Railway) को 320 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 9 Jan 2023 ) करना पड़ा है. ये ट्रेनें जम्मू, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल को जोड़ती हैं. नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को सोमवार को रद्द किया गया या रिशैड्यूल किया गया है. दुर्गियाना एक्सप्रसे, लिच्छवी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची में शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक 274 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. वहीं, 46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. आज 39 ट्रेनों को रिशैड्यूल किया गया है. वहीं, 23 ट्रेनों का रूट बदला गया है.