Train Derail: ओडिशा के संबलपुर में एक मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा एक भैंस के रेल पटरी पर आ जाने और ट्रेन के टकराने की वजह से हुई है. ये हादसा शाम 6.25 बजे हुई. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि झारसुगुड़ा संबलपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के ट्रॉली कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए थे.
संबलपुर के डीआरएम विनीत कुमार ने कहा, ''झांसुगुड़ा से संबलपुर चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक भैंस ट्रैक पर आ गई थी जो कि कोच के नीचे फंस गई. ऐसे में ऊपर से जब रेल गुजरी तो एक कोच की ट्रोली डिरेल हुई है. इसमें कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं.''
Cash For Query Row: एथिक्स कमेटी ने महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की- सूत्र