Bihar Train Fire: बिहार की राजधानी पटना से मुंबई जा रही होली स्पेशल ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, 'दानापुर-लोकमान्य तिलक होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन' के AC कोच में अचानक आग लग गई. ये हादसा आरा और बक्सर के बीच हुआ. आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग 5 घंटे तक प्रभावित रहा. इस कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों-देखी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने अचानक ट्रेन से आग की लपटें उठते हुए देखीं. यात्रियों ने घबराकर चेन खींच दी. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन रूक गई. जैसे ही ट्रेन रूकी, उस कोच में मौजूद सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. कुछ यात्रियों ने हड़बड़ी में बिना सामान के ही बाहर आ गए. कुछ ही देर में आग ने पूरे कोच को अपनी चपेट में ले लिया.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
होली स्पेशल ट्रेन में आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रियों की ज्यादा भीड़ नहीं थी, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलने पर थाना डीआरएम जयंत चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सहित कई रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट और जंजीरें, AAP विधायकों का विधानसभा में प्रदर्शन, Video