रेनबो यानी आसमान छूने की आजादी और जीवन को सभी सात रंगों में रंगने की आजादी. चेन्नई में ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender community) के लोग जून को गर्व करने वाला महीने मानते हैं और जून की शुरुआत में रेनबो ध्वजारोहण (rainbow flag) करते हैं. दरअसल तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एलजीबीटीआईक्यूए+ समुदाय (LGBTIQA+ communities)के लोग पूरे जून महीने में कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. तमिलनाडु रेनबो गठबंधन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर मौजूद के लोग शामिल होते हैं. 2009 से इस परंपरा की शुरुआत हुई थी. जून के अंत में प्राइड मार्च का आयोजन किया जाता है जो महीने के अंतिम रविवार को होता है. इस महीने में ये लोग पैनल डिसक्सन, फिल्म स्क्रीनिंग और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और दुनिया में सद्भावना का संदेश देते हैं.
US President News : एयरफोर्स के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन