उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकी 7 लोग घायल हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. ये हादसा गजरौला थाना इलाके के पूरनपुर हाईवे (Puranpur Highway) पर हुआ. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई.
एक क्लिक पर जानें दिनभर की Hindi News
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार श्रद्धालु हरिद्वार (Haridwar) से गंगा स्नान कर लखीमपुर जा रहे थे. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. जहां ऐक्सिडेंट हुआ है, वह जंगल का इलाका है और सुबह 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने भी इस हादसे पर दुख जताया, और अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए.
By-Election: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, रामपुर और आजमगढ़ में अखिलेश की साख दांव पर