एक सीए (CA) के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सीए एक आईएएस आधिकारी पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) का करीबी है. यहां पांच-पांच सौ के नोटों की हजारों गड्डियां मिली है. साथ ही दो हजार के नोटों के बंडल भी मिले हैं. इन नोटों की गिनती के लिए दो मशीनें मंगवानी पड़ी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ये पूरा मामला झारखंड का है. जहां खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के तकरीबन 20 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. इस दौरान इन ठिकानों में से एक ठिकाने पर करीब 17 करोड़ का कैश बरामद हुआ है. ED की टीम ने छापेमारी के दौरान नोटों के खजाने का खुलासा किया, जिसके बाद सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की कहानी एक बार जगजाहिर हो रही है.
ये भी पढ़ें: Twitter: एलॉन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अंतरिम सीईओ
अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
गौरलतब है कि इस छापेमारी में पूजा सिंघल की अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी मिलने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं, माना जा रहा है कि पूजा सिंघल के पास अचल संपत्ति के तौर पर करोड़ो का खजाना हो सकता है.