शान से हवा से बात करता तिरंगा, और देश प्रेम के रंग में रंगी दर्जनों शिकारा. ये नजारा है जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake Srinagar) का. शुक्रवार को डल झील में अनोखी नौका रैली का आयोजन किया गया. यह तिरंगा शिकारा रैली (Tiranga shikara rally) हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga ) के तहत निकाली गई. जिसमें दर्जनों शिकारे और पर्यटक अपने हाथों में तिरंगा लिए नजर आए. इस खूबसूरत रैली का आयोजन जम्मू-कश्मीर के युवा सेवा और खेल विभाग की ओर से किया गया था.
Banda Boat Accident: नाव हादसे से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, बीच मझधार में लड़खड़ाती दिखी नाव
इस शिकारा रैली को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) ने झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में मनोज सिन्हा भी झंडा थामे नजर आए. दर्जनों शिकारा पर शान से लहराता तिरंगा, डल झील में देश प्रेम की छटा बिखेर रहा था.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, बांदीपोरा में बिहार के मजदूर को मारी गोली