माउंट एवरेस्ट से बहादुरी का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. प्रयागराज में तैनात इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने 21 मई को माउंट एवरेस्ट फतह किया. आजादी के अमृत महोत्सव में मौके पर उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान गाया. रक्षा पीआरओ, उधमपुर ने ट्वीट कर ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल, 8849 मीटर पर राष्ट्रगान गाते हुए, जहां सांस लेना भी मुश्किल है."
विक्रांत उनियाल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई 36 दिन में फतह कर देश के लिए कीर्तिमान स्थापित किया. IAF अधिकारियों ने बताया कि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी गुमनाम नायकों और देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनों को श्रद्धांजलि समर्पित की है. माउंट एवरेस्ट फतह करने का ये कठिन अभियान 15 अप्रैल को काठमांडू, नेपाल से शुरू हुआ था. जिसमें दुनिया भर के टीम के सदस्य शामिल थे.