Triparna Chakraborty Win 6 Lakh for Sleeping: एक तरफ जहां पैसा कमाने के लिए जीतोड़ मेहनत की कहानियां सुनाई देती हैं, वहीं भारत में एक लड़की ने बैठे बिठाए नहीं बल्कि सोकर 6 लाख रुपये जीत लिए हैं. ये लड़की पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली की रहने वाली है और सर्वश्रेष्ठ नींद में सोने वाले शख्स का खिताब अपने नाम किया है. कमाल की बात ये है कि उसने साढ़े 4 लाख लोगों को हराकर ये अवॉर्ड जीता.
बंगाल की लड़की ने अपनी नींद का हुनर दिखाया
पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती (Triparna Chakraborty ) को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए जानकारी मिली थी कि ऑल इंडिया लेवल पर एक ऐसा कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बेहतर तरीके से सोने पर इनाम दिया जा रहा है. कॉम्पिटिशन सोने का था और पैसे भी मिल रहे थे तो लगे हाथ 4.5 लाख लोगों ने दावेदारी ठोक डाली. आखिरी में 15 लोगों को चुना गया और फिर आगे चलकर फाइनल मुकाबले में 4 लोग पहुंचे. इन सभी को अब अपनी नींद का हुनर दिखाना था.
लगातार 100 दिन तक 9-9 घंटे सोई लड़की
त्रिपर्णा सहित सभी फाइनलिस्ट को एक मेट्रेस और एक स्लीप ट्रैकर दिया गया था. फाइनल मुकाबले में उन्होंने इन चारों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ सोने वाली व्यक्ति का खिताब जीता. त्रिपर्णा भी खूब सोई. वो भी लगातार 100 दिन तक 9-9 घंटे तक... ऐसा करके वो इस कॉम्पिटिशन में अव्वल आई. उन्हें 6 लाख रुपये दिए गए.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद के बाद नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते ने युवक को काटा, वीडियो वायरल
त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि वह बचपन से ही सोने की शौकीन थीं और नींद आने पर वह सबकुछ छोड़ देती थीं, यहां तक की इम्तिहान भी. इस वक्त त्रिपर्णा अमेरिका की मल्टिनेशनल कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम कर रही है.