Tripura Flood News: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. हालात ये हुआ की सड़कों पर पानी भरे होने के चलते लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं भारी बारिश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार रात कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वे खुद घुटना भर पानी में घूसकर कई इलाकों का हाल जाना और अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया.
यहां पढ़ें: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
बता दें कि त्रिपुरा में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में त्राहिमाम मचा हुआ है. उधर कई दिनों से असम में भी बारिश की वजह से भीषण बाढ़ आ गई है. मिजोरम, मेघालय और दक्षिणी असम में पिछले एक हफ्ते में भारी बारिश के कारण संपर्क टूट गया है. इसके चलते कई आवश्यक चीजों की कमी हो रही है.
ये भी पढ़ें: अचानक बोट के ऊपर गिरी विशाल व्हेल मछली, फिर दिखा खौफनाक मंजर