त्रिपुरा (Tripura) के सीएम डॉ. माणिक साहा (CM Dr. Manik Saha) बुधवार को सियासी जिम्मेदारियों से अलग भूमिका में नजर आए. वो त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (Tripura Medical College) में एक 10 साल के बच्चे की डेंटल सर्जरी (Dental Surgery) करते नजर आए. बच्चे की ओरल सिस्टिक लेसियन सर्जरी करते हुए सीएम साहा का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक बच्चे को मुंह के ऊपरी हिस्से में सिस्टिक ग्रोथ की समस्या थी. जिसके चलते उसके साइनस की हड्डियां प्रभावित हो रहीं थी. ऐसे में इस बारे में सीएम साहा से सलाह ली गई. जिसके बाद सीएम साहा ने खुद ही बच्चे की सर्जरी करने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: 80C में छूट... इंश्योरेंस पर मिले और राहत... बजट से क्या चाहता है देश का सैलरीड क्लास?
सीएम के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम ने करीब एक घंटे तक बच्चे की सर्जरी की. बता दें कि पेशे से डॉक्टर माणिक साहा लंबे वक्त तक मेडिकल क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. वो त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में इसी विभाग के प्रोफेसर भी रहे हैं.