भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से मुंबई (Mumbai) में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की वजह से ट्रेन (Train) और बस (Bus) सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. सड़कों पर भरे पानी से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है जिसकी वजह से BMC ने पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी मेट्रो को यातायात के लिए बंद कर दिया है.
ये भी देखें । Maharastra CM: Eknath Shinde के नाम का ऐलान होते ही जश्न में डूबे विधायक, मराठी गानों पर खूब झूमे
लोग घुटने भर पानी में गुजरते देखे गए तो कई वाहन चालत घंटों जाम में फंसे दिखे. मौसम विभाग ने बारिश के चलते मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को कुर्ला, चेंबूर, सायन, दादर और अंधेरी सहित कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो शहर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक 119.09 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से कालबादेवी और सायन इलाकों में दो इमारतें गिरने का भी समाचार है. हालांकि, इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ और फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.