UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (sitapur accident) बस अड्डे के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक छोटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े करीब 6 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. खबर है कि एक तेज रफ्तार ट्रक रविवार देर रात अनियंत्रित हो गया और उसने बस अड्डे के सामने खड़े लोगों और खाद्य विक्रेताओं को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान आस-पास खड़े लोगों ने आरोप लगाया कि जब दुर्घटना हुई, उस समय चालक नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था.
यह भी पढ़ें: Delhi flood: यमुना फिर खतरे के निशान से ऊपर, रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही पर लगाई रोक
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है. इस मामले में FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. सभी पीड़ित सीतापुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.