उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जनपद में ट्रेन में गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला ने लिंक एक्सप्रेस (Link Express) के TTE और उसके साथी पर रेप का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये महिला प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में सवार थी कि तभी TTE ने उसे लम्बी दूरी की बात कहते हुए AC कोच में सीट ऑफर की.
बीच यात्रा के दौरान TTE ने महिला को पानी पीने को दिया जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था. इसके बाद TTE और उसके साथी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने TTE को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. हालांकि उसका साथी पुलिस फरार हो गया.