बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री और टीटीई (TTE) के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समस्तीपुर रेलमंडल (Samastipur Railway Division)ने मारपीट करने वाले दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़े:बिहार में जातीय जनगणना शुरू, दो चरण में होगा सर्वे
रेलमंडल ने दोनों टीटीई को निलंबित किया
बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल (Lokmanya Tilak Terminal)से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में टीटीई ने एक यात्री को इतना पीटा गया कि वो यात्री लहूलुहान हो गया. टीटीई बाबू को यह पता नहीं था कि ट्रेन का कोई यात्री उनकी इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहा है
ये भी देखे: दिल्ली में शिमला, नैनीताल से ज्यादा सर्दी, जानिये क्यों दिल्ली में है सर्दी का सितम?