Doda Accident: जम्मू-कश्मीर (J&K)के डोडा (Doda) जिले में सोमवार को दो सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की जान चली गई (six persons dead) ये दोनों हादसा डोडा- भद्रवाह (Doda-Bhaderwah Road) मार्ग पर हुआ. दोनों हादसा दरअसल सड़क से दो कारों के नहर में पलट जाने से हुआ. डोडा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि छह घंटे के अंदर हुए दो सड़क हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं.
Bengaluru Rains: बेंगलुरु में फिर से भारी बारिश, भीषण ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग
गलगंधर (Galgandar area) के पास नीरू नहर (Neeru canal) में एक कार सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 फीट नीचे पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान शिवा गांव निवासी सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लाख राज के रूप में हुई है. ये लोग शादी समारोह से भद्रवाह जा रहे थे.
इससे पहले घटनास्थल से दो किमी दूर मुगल मार्केट में एक और कार 300 फीट की ऊंचाई से नीचे नहर में गिर गई थी. मौके पर पहुंचे एसएसपी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा व्यक्ति पीयूष कुमार की हालत गंभीर है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी. ये हादसा किश्तवाड़ जिले के चटरू में हुआ जहां एक कार खाई में गिर गई थी.