Radha Ashtami: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी के त्यौहार के मौके पर दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई. दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी के मंदिर में अभिषेक-पूजन के दौरान हुई.
जानकारी के मुताबिक राधा अष्टमी के मौके पर करीब 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे. पूजा के दौरान भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान भगदड़ मच गई और दम घुटने दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई बेहोश हो गए.
यहां भी क्लिक करें: Fire In The Mall: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के हीरा पन्ना मॉल में लगी आग, अब तक 14 लोगों को निकाला गया
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया है और बाकी लोगों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला जा रहा है. घटना के बाद थुरा एसएसपी शैलेश पांडेय समेत प्रशासकीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.