Evening News Brief: मूसेवाले के हत्यारों समेत 4 गैंगस्टरों का एनकाउंटर, जहरीली शराब पीने से 10 की मौत

Updated : Jul 21, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

Evening News Brief: बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें...

1-एनकाउंटर में ढेर हुए मूसेवाला मर्डर के दो आरोपी
पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के 2 हत्यारों समेत 4 गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. मारे गए शूटरों में मनप्रीत भी है, जिसने सबसे पहली गोली AK47 से मूसेवाला पर चलाई थी. 

2-ज़ुबैर को 'सुप्रीम' राहत, सारे मामले दिल्ली ट्रांसफर
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ( Mohammed Zubair) को यूपी के सभी मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है. इसी के साथ कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ भी FIR दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दी हैं. इतना ही नहीं जुबैर के खिलाफ गठित यूपी की SIT भी भंग हो गई है.

3-बीच हवा में विमान के विंडशील्ड में आई दरार
गो फर्स्ट (Go First) के दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की विंडशील्ड में बीच रास्ते में ही आई दरार आने की वजह से विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि ए 320 नियो एयरक्राफ्ट की विंडशील्ड में हवा में ही दरार आ गई थी. बता दें कि पिछले दो दिनों में गो फर्स्ट विमान में तकनीकी खराबी की ये तीसरी घटना है.

4-हावड़ा में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले के घुसुड़ी इलाके में मंगलवार की रात को जहरीली देशी शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा बीमार हैं .पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

5-2020 में UAPA के तहत 796 केस दर्ज
साल 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA)के तहत देशभर में 796 मामले दर्ज किए गए. गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने बुधवार को राज्‍यसभा में एक लिखित प्रश्‍न के जवाब में यह जानकारी दी.

6- AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
 दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट में दाखिल याचिका में दिल्ली नगर निगम के चुनाव तय कार्यक्रम के तहत कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-Video : नागपुर में दिल दहला देने वाला मामला, आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने परिवार समेत कार में लगाई आग

7-रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए
 श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच बुधवार को हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है. बता दें कि देश के नागरिक श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अलावा विक्रमसिंघे के नाम का भी विरोध कर रहे थे.

8- पहली बार 80 के स्तर पर बंद हुआ रुपया
बुधवार को रुपया रिकॉर्ड गिरावट के बीच पहली बार 80 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, रुपया मंगलवार के बंद भाव 79.92 के स्‍तर से आठ पैसे गिरकर 80 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.

9-व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल पर रवि शास्त्री ने दिया सुझाव
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बाइलेटरल सीरीज को कम करने का सुझाव दिया है. शास्त्री के अनुसार अगर टी-20 सीरीज कम खेले जाएगी तो इससे वर्ल्ड कप का महत्व भी बढ़ेगा. 

10-तनुश्री ने मदद की लगाई गुहार

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं. तनुश्री ने मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि बॉलीवुड के माफिया, पॉलिटिकल सर्किट और एंटी नेशनल एलीमेंट्स की वजह से वे मुश्किल में हैं.  

ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

EncounterPunjab PoliceSidhu Moose Wala

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?