हिंसा की आग में जल रहे हरियाणा के कई शहरों में धारा 144 लागू की गई है. दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के दौरान दो होम गार्ड्स की भी मौत का समाचार है जबकि करीब 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिन जिलों में धारा 144 लागू की गई हैं उसमें मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी शामिल हैं. कई जगह स्कूलों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के नूंह में इंटरनेट सेवाएं अगले 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. इस हिंसा में 50 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं विपक्षी दल इस हिंसा के लिए खट्टर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.