उत्तरी सिक्किम में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए.पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात को बोप इलाके के समीप हुआ जब कार में असम के छह पर्यटक लाचुंग से चुंगथांग जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 250 फुट नीचे खाई में गिर गई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक और एक पर्यटक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य को चोट आयी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: चुनावी जनसभा में झूमते दिखे CM हिमंता बिस्वा सरमा, देखें Video