Bihar migrants in Tamil Nadu : तमिलनाडु में बिहारियों की कथित टारगेट किलिंग के वीडियो के भ्रामक होने की पुष्टि बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने की है. तेजस्वी ने ऐसा तमिलनाडु के DGP शैलेंद्र बाबू के बयान के बाद कहा. तमिलनाडु के DGP ने कहा था कि मामला दो बिहारी मजदूरों के गुटों के बीच हुई मारपीट का है. इसमें कोई भी स्थानीय नागरिक शामिल नहीं था.
इस मामले में दो वीडियो पोस्ट किए गए थे. तेजस्वी यादव ने कहा है कि दोनों वीडियो भ्रामक हैं. ऐसा करने वालों की मंशा थी कि तमिलनाडु को लेकर संदेश फैलाया जाए कि वह बिहारियों के लिए माहौल सेफ नहीं है. उन्होंने ऐसे वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई की बात भी कही.
उधर, बिहार के DGP ने भी तमिलनाडु के DGP से बात की है और बताया है कि वरिष्ठ अधिकारी संपर्क में हैं.
ये भी देखें- Hindi Controversy: तमिलनाडु के मंत्री के विवादित बोल- हिंदी बोलने वाले 'पानी पुरी' बेच रहे