Tyagi Mahapanchayat: नोएडा (Noida) की ओमैक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में हुए महिला से बदसलूकी मामले में, जहां पूरे देश में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ आक्रोश है वहीं दूसरी ओर त्यागी समाज (Tyagi Samaj) आज श्रीकांत के समर्थन में महापंचायत कर रहा है. त्यागी समाज ने आरोप लगाया है कि श्रीकांत के खिलाफ गलत धाराओं में केस दर्ज कर त्यागी समाज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
ये भी देखें : लुकआउट नोटिस जारी होने पर भड़के सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
इसके साथ ही त्यागी समाज ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं के कहने पर श्रीकांत के खिलाफ पुलिस (Noida Police) ने गुंडों जैसा बर्ताव किया.
बता दें कि संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने इस महापंचायत का आयोजन किया है. वहीं नोएडा की ओमैक्स सोसाइटी इस पंचायत का विरोध कर रही है. त्यागी समाज की महापंचायत को देखतें हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं इस बाबत भंगेल और गेझा गांव की और जाने वाले सभी रास्तों को भी डायवर्ट कर दिया गया है.