पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है और दिल्ली-NCR समेत अन्य इलाकों में बारिश जारी है. रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद दिल्ली में सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है. वहीं दोपहर में चटक धूप के बाद गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
तेज हवाएं चलने से दिल्ली के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 13.7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर 100 से 48 प्रतिशत दर्ज हुआ.
दिल्ली में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक 4.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. राजघाट क्षेत्र में 28.5 मिमी बारिश हुई जो सबसे ज्यादा रही.
Punjab: ‘पंजाब विरोधी सिंड्रोम’ से पीड़ित है केंद्र- केजरीवाल