राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur District in Rajasthan) में एक दलित युवक की बारात में हंगामा हो गया. दलित युवक जैसे ही घोड़ी चढ़ा, कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में बारात में शामिल कई लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए. 2 मासूम बच्चों के सिर पर भी चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.
घटना उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के शोभावास गांव की बताई जा रही है. यहां पर ढोली समाज का दूल्हा जैसे ही घोड़ी चढ़ा, विवाद शुरू हो गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले मोहन सिंह राजपूत के बेटे ने हंगामा शुरू किया.
पहले बाइक से बारातियों को टक्कर मारी गई और फिर गाली गलौच और पथराव किया गया.
ये भी देखें- Indigo Airlines: जाना था पटना, यात्री पंहुचा उदयपुर, इंडिगो एयरलाइन्स की बड़ी लापरवाही