Evening News Brief: देखें बुधवार की टॉप-10 खबरें, 2 मिनट में
Uddhav Thackeray इस्तीफा देने को तैयार, फेसबुक लाइव पर किया ऐलान
महाराष्ट्र की जारी सियासी भूचाल के बीच बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं, लेकिन विधायक
मेरे सामने आकर बोले.
'हमारी शिवसेना असली', एकनाथ शिंदे का दावा
शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने खुद को असली शिवसैनिक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमारी शिवसेना असली' है. शिंदे ने चीफ व्हिप (Chief Whip) के तौर पर भरत गोगावले (Bharat Gogavale) की नियुक्त की है.
महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने वाली है?
शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. संजय राउत ने ट्वीट करके लिखा है, "महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.''
अफगानिस्तान में 'मौत का भूकंप', अब तक 950 मरे
अफगानिस्तान (Afghanistan) में भयानक भूकंप (Earthquake) आने से मरने वालों का आंकड़ा हजार पहुंचने वाला है. अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप आने से सैकड़ों मकान तबाह हो गये. वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं.
ये भी पढ़ें| Uddhav Thackeray इस्तीफा देने को तैयार, एकनाथ शिंदें को दिया ये चैलेंज
अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर तेजस्वी यादव
बिहार की राजधानी पटना में अग्निपथ योजना के विरोध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. हालांकि गौर करने वाली बात ये रही कि इसमें कांग्रेस विधायक नहीं शामिल हुए.
सोनिया गांधी की ED को चिट्ठी, पूरी तरह ठीक होने तक पेशी टालने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ED को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि जब तक वे कोविड और फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती हैं तब तक उन्हें पेशी से राहत दी जाए. बता दें कि ED ने उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा है.
कानपुर हिंसा: हिरासत में लिए गए बाबा बिरयानी के मालिक
कानपुर में जुमे के दिन हुई हिंसा के मामले में बाबा बिरयानी रेस्त्रां के मालिक मुख़्तार बाबा को हिरासत में ले लिया गया. मुख़्तार बाबा पर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हाशमी को फंड देने का आरोप लगा है.
26-27 जून को जर्मनी, 28 जून को UAE जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 26-27 जून को जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे UAE जायेंगे. यहां वे यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर व्यक्तिगत श्रद्धांजलि देंगे.
2 दिन की तेजी के बाद फिर फुस्स हुआ शेयर बाजार
दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में फिर बिकवाली का दौर आ गया. सेंसेक्स 709 अंक फिसलकर 51,822 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 225 अंक लुढ़क कर 15,413 पर बंद हुआ.
IND Vs ENG: टेस्ट से पहले Kohli ने Dravid को दिया सिरदर्द
एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनके प्रैक्टिस मैच खेलने पर सस्पेंस है.
'Pushpa 2 ' में नहीं होगी श्रीवल्ली की मौत
'पुष्पा- द राइज' के पार्ट 2 में श्रीवल्ली की मौत नहीं होगी. ऐसी खबरों को फिल्म निर्माता वाई. रवि शंकर ने बकवास बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रश्मिका पुष्पा पार्ट-2 में भी होंगी.