उद्योगपति रतन टाटा को उनके आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस ने उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि उद्योग रत्न पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहली बार शुरू किया गया है. पहला पुरस्कार हमें रतन टाटा जी को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. रतन टाटा और टाटा ग्रुप का देश के लिए योगदान बहुत बड़ा है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होने कहा कि टाटा समूह बहुत अच्छा काम देश के लिए करता रहा है और राज्य के विकास में भी टाटा का अहम योगदान है. इसके अलावा देश के आर्थिक विकास में टाटा के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.
आपको बता दें कि रविवार को समारोह आयोजित किया गया है जिसमें आदर पूनावाला को उद्योग मित्र, गौरी किर्लोस्कर को उद्योगिनी और विलास शिंदे को उत्कृष्ट मराठी उद्यमी के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.