Ujjain Rape Case: उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद ने कहा, नरोत्तम मिश्रा जी आपको फिल्मों में अभिनेत्रियों के कपड़े और गाने तुरंत नज़र आ जाते हैं लेकिन आपको 12 साल की बच्ची की चितकार सुनाई नहीं देती." उन्होंने आगे कहा, "मध्य प्रदेश में बेटियां असुरक्षित हैं. कई बार लगता है 'बीजेपी से बेटी बचाओ' नारा बन गया है. ऐसे दरिंदों को 24 घंटे में चौराहे पर सज़ा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'राज्य के गृह मंत्री से जब इसके बारे में पूछा गया तो वे कहते हैं कि SP से रिपोर्ट लेंगे. नरोत्तम मिश्रा जी आपको फिल्मों में अभिनेत्रियों के कपड़े और गाने तुरंत नज़र आ जाते हैं लेकिन आपको 12 साल की बच्ची की चितकार सुनाई नहीं देती.'
क्या बोले सीएम चौहान?
उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आरोपी(भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा था. इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं. उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है. वो मध्य प्रदेश की बेटी है."