लंदन में भारतीय उच्चायोग पर 19 मार्च को हुए हमले के पीछे की साजिश की जांच करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पंजाब के मोगा, बरनाला, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, तरनतारन, लुधियाना, गुरदासपुर, एसबीएस नगर, अमृतसर, मुक्तसर, संगरूर, पटियाला, मोहाली और हरियाणा में सिरसा में छापेमारी की गई।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में उच्चायोग पर हमले में शामिल आरोपियों से संबंधित डिजिटल डेटा भी जब्त किया गया जिसमें उच्चायोग पर हमले में शामिल आरोपी व्यक्तियों से संबंधित जानकारी और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत शामिल हैं. बता दें, 19 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला किया था। NIA इस घटना की जांच कर रही है ताकि यह तय किया जा सके कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अनादर और सुरक्षा के इस तरह के उल्लंघन दोबारा ना हो.