उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून में गुरुवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) के विरोध ने बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद (Statewide Shutdown) बुलाया है. संघ ने छात्रों और बेरोजगारों से घर से निकलकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) की अपील की है. हालांकि प्रशासन ने बंद को ध्यान में रखते हुए देहरादून में घंटाघर के पास धारा 144 लागू कर दी है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था की स्थिति और लाठीचार्ज की घटना का मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial Enquiry) के निर्देश दिए हैं. सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: ISRO Launches SSLV-D2: इसरो का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 लॉन्च, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट होंगे स्थापित
बता दें कि उत्तराखंड में भर्ती धांधली (Recruitment Scam) के विरोध में गुरुवार को देहरादून की सड़कों पर महासंग्राम देखने को मिला था. सैकड़ों युवा जब विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था.