UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विदेश से लखनऊ आई एक महिला (foreigner Women) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. जिसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को फांसी (suicide) के फंदे से उतारा.
दरअसल, महिला विदेश की रहने वाली थी और लखनऊ (Lucknow) में उसकी ससुराल थी. महिला का नाम ओक्साना ममचर बताया जा रहा है. जो अपने पति और बच्चे के साथ आशियाना के सेक्टर -1 में रहती थी. जानकारी मिली है कि महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी. राजस्थान के उदयपुर में उसका पेट का इलाज चल रहा था.
यहां भी क्लिक करें: MP News: पत्नी ने किया प्रताड़ना का केस, पति ने भेज दिया तीन तलाक का पत्र
पुलिस ने बताया कि महिला विदेश की रहने वाली है और लखनऊ के आशियाना के सेक्टर-I (Ashiyana Sector-1) स्थित घर में फांसी लगाकर जान दी है. वो तीन महीने पहले अपनी ससुराल आई थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस महिला के पति से भी पूछताछ कर सकती है.
पुलिस (Lucknow Police) का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ खुलासा हो सकता है. वहीं प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला लंबे वक्त से बीमार चल रही थी. तो हो सकता है कि स्वास्थ्य कारणों से या फिर किन्ही पारिवारिक कारणों से उसने मौत को गले लगाया हो. इस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem) के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.