उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की पूरी साजिश का खुलासा हो गया है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बीते 11 फरवरी को बरेली की जेल (Bareilly Jail) में अशरफ (Ashraf) के साथ ढाई घंटे तक एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद सहित 8 लोग शामिल हुए थे. ये बैठक करीब 2.30 घंटे चली. दरअसल मोहम्मद अजहर के नाम से एक आवेदन अशरफ से मुलाकात के लिए दिया गया था. अजहर के आवेदन के साथ असद का आधार कार्ड लगा था.
इसके बाद असद को इंटर कराया गया. इसी बीच उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई. ये लोग जेल में दोपहर 1.22 बजे पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान असद, मोहम्मद गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान चौधरी शामिल थे. बताया जा रहा है कि अशरफ से 17 महीने में 23 बार मुलाकातें की गईं और साजिश को अंजाम दिया गया.