Umesh Pal Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड केस में अब एक नाम की बेहद चर्चा होने लगी है. जी हां..., सदाकत अली (Sadaqat Ali). सदाकत पर आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड से पहले इस घटना की साजिश में शामिल था और शूटर्स की मदद की थी. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने इस केस में पहली चार्जशीट (charge sheet) दाखिल की है. चार्जशीट में कहा गया है कि सदाकत मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen) के घर होने वाली बैठक में शामिल होता था.
27 फरवरी को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल (Muslim Boarding Hostel of Allahabad Central University) से सदाकत खान की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस के मुताबिक यहीं उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची गई थी. वकालत की पढ़ाई कर चुका सदाकत UP के ही गाजीपुर का रहने वाला है और फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
बता दें उमेश हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक, अशरफ और असद के साथ ही गुलाम हसन, अरबाज, उस्मान चौधरी की मौत हो चुकी है.