प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस ने एफआईआर (FIR) में अतीक के तीसरे बेटे असद का नाम भी जोड़ दिया है. जबकि मूल एफआईआर में असद का नाम नहीं था. असद के अलावा एफआईआर में सदाकत खान, मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए अरबाज और साबिर के नाम भी जोड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि जितने लोग प्रकाश में आते जाएंगे. एफआईआर में उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे. उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) , सदाकत खान का बयान तथा अन्य सुबूत मिलने के बाद विवेचक ने एफआईआर में अतीक के बेटे असद को नामजद कर दिया.
ये भी पढ़ें : Sukesh Chandrashekhar: 'पैसों के लालच में वादा तोड़ा, तुम सबसे बड़े घोटालेबाज' महाठग का केजरीवाल पर आरोप