Umesh Pal Murder: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. ये फुटेज 32 सेकेंड का है. इसमें हमले के अब तक वायरल हुए वीडियो से आगे का किस्सा नजर आ रहा है. इस फुटेज में उमेश पाल भागकर गलियारे में आते दिखाई दे रहे हैं और पीछे से शूटर उन्हें गोली मार रहा है. फुटेज में अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद भी गोलियां चलाते दिखाई दे रहा है. रिकार्डिंग 24 फरवरी शाम 16:27 बजे की है. 32 सेंकेंड के फुटेज में उमेश पाल खुद को बचाते दिखाई दे रहे हैं.
शूटर उन्हें गोली मारते मारते उनका पीछा करता है और जब उसे अहसास हो जाता है कि अब उमेश का बच पाना मुमकिन नहीं है, तो वह पीछे हटता है. तभी गलियारे में सुरक्षाकर्मी भी भागता नजर आता है, वह जैसे ही कैमरे से ओझल होने को होता है, तभी पीछे एक बम आकर गिरता है और तेज धमाका होता है.
24 फरवरी को हुए मर्डर का जो पहला वीडियो वायरल हुआ था उसमें जैसे ही उमेश पाल कार से बाहर आते हैं, पीछे से एक शूटर उनपर गोलियां चलाना शुरू कर देता है. इस शूटर का नाम उस्मान चौधरी है, जिसे एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है. एक और शूटर मारा जा चुका है. वहीं, बम फेंकने वाला शख्स गुड्डू मुस्लिम है जिसकी यूपी STF को तलाश है.
ये भी देखें- Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, मारा गया उस्मान