उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी बनाई गई माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को लेकर यूपी पुलिस (UP Police)के हाथ अभी तक खाली है. इस बीच यूपी पुलिस ने नया खुलासा किया है. यूपी पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के घर के हेल्पर राकेश ने पूछताछ में बताया था की 23 फरवरी की रात को शाइस्ता परवीन की मौजूदगी में असद समेत सभी शूटर पार्टी किए थे और 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हो गई थी. जानकारी के मुताबिक शाइस्ता ने शूटरों को 1.2 करोड़ रुपए बांटे थे. ये रकम वकील हनीफ तक हवाला के जरिए आयी थी जिसे उसने शाइस्ता को दिया था.
Delhi Weather: दिल्ली-NCR का मौसम होने वाला है कूल-कूल! बारिश और बादल छाए रहने की संभावना
आपको बता दें कि शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है और उसप इनाम भी घोषित कर रखा है लेकिन वो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.