Umesh pal murder case: अतीक अहमद (Atiq Ahmad) गैंग के करीबी सफदर अली (safdar ali) के प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में मकान पर बुलडोजर (bulldozer)चल रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सफदर अली को मकान के ध्वतीकरण के संबंध में नोटिस भेजा था.
आपको बता दें कि बुधवार को अतीक अहमद के एक और करीबी खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चला था. इसके बाद सफदर अली के मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. जहां पर कार्रवाई होनी है उस रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया है। आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है.