उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में प्रदेश की पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने सोमवार सुबह विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एक मुठभेड़ में मार गिराया. हालांकि विजय चौधरी के एनकाउंटर के बाद अब उसकी पत्नी का दर्द सामने आया है.
विजय उर्फ उस्मान की बत्नी का कहना है कि हम लोग हिंदू हैं, जबरदस्ती हम लोगों को मुसलमान बताया जा रहा है. इतना ही नहीं विजय की पत्नी ने यहां तक कहा कि मेरे पति के साथ मुझे भी मार दिया जाए क्योंकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है. उन्हेंने कहा कि हम अतीक अहमद को जानते तक नहीं है.
बता दें कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था. बताया जाता है कि विजय ने ही अतीक अहमद केस के मुख्य गवाह उमेश पाल को पहली गोली मारी थी.