उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में एक अनियंत्रित डंपर (Uncontrolled dumper) ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिसमें छह लोगों की मौत (SIx Died) हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए. इस हादसे में मारे गए छह लोगों में से एक मां-बेटी भी शामिल हैं. ये हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे (Lucknow-Kanpur Highway) के आजाद मार्ग चौराहा पर हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को भी टक्कर मारी और चौपहिया वाहन को घसीटते हुए खाई में घुस गया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया और पथराव करते हुए एक रोडवेज बस को भी नुकसान पहुंचाया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और किसी तरह जाम खुलवाया गया.