Bridge Collapse in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया. निर्माणाधीन (Under construciton bridge) पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया. कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब यानी 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया. करीब 1750 करोड़ की लागत से बन रहा ये पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Fire: झुग्गियों में लगी भीषण आग, आसमान में उठे काले धुएं के गुब्बार