Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुहर लग गई है. इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. उत्तराखंड के राज्यपाल ने यूसीसी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था. चूकि ये विषय संविधान की समवर्ती सूची का है इसलिए बिल अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था. देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां समान नागरिक संहिता विधेयक लागू किया गया है.