केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने रविवार को CAA लागू करने की तैयारी पर बड़ी अपडेट दी है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मतुआ समुदाय की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि CAA का अंतिम मसौदा अगले साल 30 मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है. 'उन्होंने बताया कि बीते कुछ सालों से CAA लागू करने की प्रक्रिया में तेजी आई है' अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में प्रताड़ित किए जा रहे हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने के मकसद से संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का अंतिम मसौदा जल्द ही सामने आ सकता है.
ये भी देखें: Airport पर हैंडबैग से बाहर नहीं निकालना होगा फोन और लैपटॉप, इस एयरपोर्ट से होगी शुरुआत
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल दिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है. यह बिल 9 दिसंबर, 2019 को लोकसभा में पारित हुआ. राज्यसभा में यह 11 दिसंबर, 2019 को पारित हुआ.12 दिसंबर को यह एक कानून बन गया. 10 जनवरी 2020 को यह अधिनियम लागू हुआ. इस अधिनियम के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत में आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता दी जानी है.