केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) बक्सर में उनपर हुए 24 घंटे में दो बार हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि ये हमला सत्ता की शह पर किया गया है. अश्विनी चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में जब ये आरोप लगा रहे थे उसी वक्त उन्हें बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर मिल गई, इसपर वो काफी भावुक हो गये और मीडिया के सामने फूट फूट कर रोने (tears) लगे.
Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल से महिला ने लगाई छलांग , देखिए वीडियो
उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी चार दिनों से उनके साथ थे. उन्होंने चतुर्वेदी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया.अश्विनी चौबे के मुताबिक उनकी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हर प्रदर्शन में चतुर्वेदी साथ दिख रहे थे. खबर मिलते ही अश्विनी चौबे शोक में डूब गए हैं. उनके आंसू नहीं रुक रहे थे. कैमरे में उनका हर आंसू कैद हो गया.