भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें शुक्रवार शाम हार्ट अटैक आया था. अपने भाई के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर अश्विनी चौबे ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि मंत्री के परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हुई. जिस समय उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, समय रहते उन्हें डॉक्टरों का ट्रीटमेंट नहीं मिला और उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस मामले में अस्पताल ने भी दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर असीम दास ने बताया कि मरीज को काफी गंभीर हालत में लाया गया था. पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया. अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक इलाज दिया था. जरूरी दवाई भी दी गई. उसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. मैंने इसी वजह से दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.