केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) के काफिले में चल रही एक गाड़ी बिहार (bihar) के डुमरांव (dumraon) में संतुलन खो बैठी (accident) जिससे कई पुलिसकर्मी (police) घायल हो गये. उस वक्त अश्विनी चौबे का काफिला बक्सर से पटना जा रहा था. तभी रास्ते में पुलिस की एक गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डुमराव अनुमंडल के महिला नारायण पुर पुल के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में गाड़ी में चल रहे पुलिस वाले बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें डुमराव सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मंत्री ने ही पुलिस वालों को हॉस्पिटल तक पहुंचाया है.
India Weather Update:दिल्ली समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत ?
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमरांव के मठील -नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.