Evening News Brief: एक क्लिक में देखें रविवार शाम की 10 बड़ी खबरें...
1-स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस
गोवा के 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' मामले में स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) ने कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में उनकी बेटी के खिलाफ लाए जा रही गलत, भ्रामक, अपमानजनक जानकारियों के प्रसार पर रोक लगाने की बात कही गई है. गोवा (Goa) के इस बार को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इसका प्रबंधन केन्द्रीय मंत्री का परिवार करता है, वहीं बार ने शराब का लाइसेंस लेने के लिए फर्जीवाड़ा किया.
2-JDU के संपर्क में कई विपक्षी विधायक-उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू (JDU) संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि विपक्ष के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. कुशवाहा के दावे के बाद बिहार (Bihar) में सियासी हलचल तेज हो गई है. इससे पहले बीजेपी की तरफ से दावा किया गया था कि RJD विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है.
3-दिल्ली और केंद्र सरकार में बढ़ी तनातनी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगें क्योंकि इसका राजनीतिकरण कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात को एक कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले बैनर लगाए.
4-पंडित नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता-राजनाथ सिंह
करगिल विजय दिवस से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जम्मू पहुंचे. उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हए कहा कि 1962 में चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. उस वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे. उनकी नीयत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. लेकिन यह बात नीतियों पर नहीं लागू होती है.
5-छपरा: पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट, 5 मरे
बिहार के छपरा में रविवार की सुबह एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया. जानकारी के अनुसार मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
6-भारत को LAC पर उकसा रहा चीन
भारत को भड़काने के लिए चीनी लड़ाकू विमान लगातार LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के बहुत करीब उड़ान भर रहे हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन का एक एयरक्राफ्ट भारतीय जवानों की पोजिशन के बहुत करीब आ गया था. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें-Galwan के शहीदों को भारतीय सेना का सलाम, पानी में डूबी सड़क पर दौड़ाई बाइक: देखें VIDEO
7-वायुसेना अग्निवीर भर्ती शुरू, राहुल ने उठाए सवाल
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के जरिए भर्ती के लिए पहली बार रविवार को परीक्षा शुरू हुई. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा,"प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं."
8-कैमरे के सामने पूर्व पत्नी को जिंदा जलाया
चीन में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी को तब आग के हवाले कर दिया जब वह एक ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी. कोर्ट ने शख्स को मौत की सजा सुनाई है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सितंबर 2020 की है.
9-IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाएगा भारत!
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत अगर दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर लेगा और साथ ही पाकिस्तान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा.
10-वीकेंड के बावजूद ‘शमशेरा’ की हालत खराब!
रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा‘की फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म ने शुक्रवार को 10.25 करोड़ और शनिवार को 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने कुल 20.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.