ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने पर यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने जो किया वो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये मामला यूपी के मुरादाबाद का है. जहां जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था. ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटने की बजाय उन्हें 3 घंटे की फिल्म दिखाई. ये फिल्म ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली थी. पुलिस लाइन में फिल्म दिखाने के बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें-Bareilly News: अब बरेली में 3 जुलाई तक कर्फ्यू, जुलूस-जलसों व धरना-प्रदर्शन पर रहेगी रोक
बता दें कि शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहन चेकिंग की गई. बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट चौपहिया वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों और गलत साइड से वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया. इसके बाद उन्हें प्रोजेक्टर पर ट्रैफिक रुल्स का पालन करने के लिए प्रेरित करने वाली फिल्म दिखाई गई. SP ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नियम तोड़ने वाले 600 लोगों को चालान नहीं किया गया. उन्हें फिल्म देखकर जागरूक किया गया.