Tribute to Hira ba: यूपी के अमरोहा में एक कलाकर ने पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीरा बा के निधन पर अपनी कला के माध्मय से श्रद्धांजलि (Artist Paid Tripute to Heera Ba) दी है. जुहेब खान ने पीएम मोदी और हीरा बा के लिए अपनी भावनाओं को कोयले से उकेरा. जुहेब ने मां-बेटे की 6 फीट लंबी तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि दी है.
Heeraben Passes Away: 'अंतिम वक्त तक नहीं लेना चाहती थी किसी की सेवा...' हीराबेन ने मोदी से बताई थी इच्छा
तस्वीर में हीरा बा के एक हाथ में दीपक है और दूसरे हाथ से वो अपने बेटे यानी पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रहीं हैं. वहीं पीएम मोदी भी अपनी मां के सामने दोनों हाथों जोड़कर सिर झुकाए खड़े हैं.
ये क्या बोल गईं Uma Bharti! MP में कहा- राम भक्ति पर नहीं है BJP का कॉपीराइट